ऑनर किलिंग: लड़की ने किया शादी से इनकार, तो पिता-भाई ने मिलकर उतारा मौत के घाट
पाकिस्तान से ऑनर किलिंग का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां के पंजाब राज्य में एक पिता नें झूठी शान के चलते अपनी 26 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

पाकिस्तान से ऑनर किलिंग का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां के पंजाब राज्य में एक पिता नें झूठी शान के चलते अपनी 26 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें- #AsaramBapu: जानिए आसाराम के केस में बीते 5 सालों में अब तक क्या-क्या हुआ
शादी से मना करने पर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, 26 साल की इटालियन-पाकिस्तानी महिला सना चीमा को उसके परिजन अपने एक रिश्तेदार से शादी करने के लिए कह रहे थे। लेकिन जब लड़की ने शादी से इंकार कर दिया तो लड़की को उसके पिता, भाई और चाचा ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी परिजनों ने पहले अपनी बेटी की मौत को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। जिसके चलते परिजनों ने सना के शव को वेस्ट मनगोवाल राज्य के गुजरात इलाके में दफना दिया था।
यह भी पढ़ें- आसाराम से लेकर राम रहीम तक, जानिए 5 ढोंगी बाबाओं और उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में
ऐसे हुआ खुलासा
मामला तब खुला जब सोशल मीडिया पर यह बात सामने आई कि सना की हत्या हुई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मामले की छानबीन की।
पुलिस जांच में सामने आया कि सना के पिता गुलाम मुस्तफा अपने एक रिश्तेदार से उसकी शादी कराना चाहते थे। लेकिन जब सना ने शादी से इनकार कर कहा कि वह इटली में शादी करना चाहती थी तो इससे नाराज होकर पिता ने अपने बेटे अदनान मुस्तफा और भाई मजहर इकबाल के साथ मिलकर उसे मार डाला।
फिलहाल, तीनों आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App