हनीप्रीत इंसा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पंचकूला कोर्ट में पेशी, सुनवाई में दी गई दमदार दलीलें
मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर 2017 तक के लिए टाल दी गई है।

रोहतक की जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा की सोमवार को पंचकूला कोर्ट में पेशी हुई। हनीप्रीत की यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। वह इन दिनों अंबाला जेल से बंद है।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने जीएसटी को बताया 'ग्रेट सेल्फिश टैक्स'
पेशी के दौरान कोर्ट में दोनों पक्ष के वकीलों की ओर से अपने पक्ष में दमदार दलीलें दीं। लेकिन, अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर 2017 तक के लिए टाल दी। इस दौरान हनीप्रीत बेहद थकी-थकी नजर आ रही थी।
यह भी पढ़ें: फिल्म 'पद्मावती' पर सियासत तेज, भाजपा के बाद कांग्रेस भी फिल्म के खिलाफ
बता दें कि हनीप्रीत पर पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह समेत कई धाराओं में केस चल रहा है। वह 13 अक्तूबर से अंबाला जेल में बंद है। खास बात यह है कि इस मामले में पुलिस और जांच एजेंसी और भी तफ्तीश करने में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें: पैराडाइज पेपर्स में घिरे मंत्री जयंत सिन्हा ने दी कुछ इस तरह सफाई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App