पहले एक दूसरे के गले मिलकर रोईं हनीप्रीत-विपश्यना, फिर हुई तीखी तकरार
हनीप्रीत और विपश्यना से पुलिस ने आमने-सामने पूछताछ की।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 14 Oct 2017 2:38 PM GMT
हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को हनीप्रीत और डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन से विपश्यना इंसा से पूछताछ की। हरियाणा पुलिस की एसआईटी टीम की ये पूछताछ करीब 5 घंटों तक चली। जब विपश्यना पुलिस के साथ पूछताछ के लिए आई तो हनीप्रीत उसे देखकर रोने लगी।
विपश्यना भी भावुक हो गई और फिर दोंनों गले मिलकर रोईं। पूछताछ के दौरान दोनों में तीखी तकरार होने लगी। विपश्यना को पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन अस्थामा का अटैक आने के कारण विपश्यना इसमें शामिल नहीं हो पाईं थीं।
सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने विपश्यना पर हिंसा के लिए योजना बनाना वाली 17 अगस्त को हुई बैठक में शामिल होने का आरोप लगाया तो विपश्यना को गुस्सा आ गया और उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया। इसे लेकर दोनों में बहस हो गई।
बहस को बढ़ता देख एसआईटी अधिकारियों ने दोनों को चुप कराया। विपश्यना ने कहा कि न मुझे याद है कि मैं उस मीटिंग में गई और न ही मैं गई। उसने कहा कि वो डेरे में मौजूद रहती है पर उसे और भी बहुत से काम होते हैं।
हनीप्रीत ने कहा कि उसने अपना मोबाइल फोन, लैपटॉप और डायरी विपश्यना को दी थी लेकिन विपश्यना ने इस बात से इंकार किया की उसे कोई लैपटॉप या डायरी मिली है। हालांकि फोन दिए जाने की बात उसने कबूली।
इसे भी पढ़ें: सावधान! मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने में कहीं आप भी न खा जाएं गच्चा, लग सकता हैं लाखों का चूना
पुलिस ने बताया की विपश्यना ने कई सवालों का जवाब देनें में काफी वक्त लगाया। पुलिस ने पूछताछ के बाद हनीप्रीत को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जहां पुलिस द्वारा रिमांड न मांगे जाने पर कोर्ट ने हनीप्रीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story