Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

हिमंता बिस्वा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राजनीति के लिए मैच्योर नहीं हैं राहुल गांधी

हिमंता बिस्वा ने राहुल गांधी पर तंज कसते कहा कि अभी राजनीति के लिए मैच्योर नहीं हैं राहुल गांधी।

हिमंता बिस्वा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राजनीति के लिए मैच्योर नहीं हैं राहुल गांधी
X
बीजेपी के मंत्री हिमंता बिस्वा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक बयान जारी किया है। बिस्वा का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना किसी आकलन के पार्टी के 4 वरिष्ठ नेताओं को शिलोंग भेज दिया।

हिमंता बिस्वा ने अपने इस बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'मुझे उनमें मैच्योरिटी नजर नहीं दिखाई दे रही है।'

21 सीटें जीतकर भी कांग्रेस नहीं जुटा सकी बहुमत

गौरतलब है कि मेघालय चुनाव में 21 सीटें जीतकर भी कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं जुटा पाई है। जबकि बीजेपी ने मात्र 2 सीटें जीतकर ही सियासी दाव-पेंचों से मेघालय में 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
बता दें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कॉनराड संगमा मेघालय के नए मुख्यमंत्री होंगे और 6 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमलनाथ सहित 4 नेता शिलांग में डेरा डाले हुए हैं जिसपर तंज कसते हुए बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता का गणित समझा ही नहीं और पार्टी नेताओं को सरकार बनाने के लिए शिलोंग भेज दिया।
कॉनराड सरमा ने दावा किया कि उनके पास 34 विधायकों का समर्थन है। इसमें एनपीपी के 19, यूडीपी के 6, पीडीएफ के 4, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के 2 और बीजेपी के 2 विधायक के अलावा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story