हिमंता बिस्वा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- राजनीति के लिए मैच्योर नहीं हैं राहुल गांधी
हिमंता बिस्वा ने राहुल गांधी पर तंज कसते कहा कि अभी राजनीति के लिए मैच्योर नहीं हैं राहुल गांधी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 March 2018 8:42 PM GMT
बीजेपी के मंत्री हिमंता बिस्वा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक बयान जारी किया है। बिस्वा का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिना किसी आकलन के पार्टी के 4 वरिष्ठ नेताओं को शिलोंग भेज दिया।
हिमंता बिस्वा ने अपने इस बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'मुझे उनमें मैच्योरिटी नजर नहीं दिखाई दे रही है।'
#WATCH BJP's Himanta Biswa Sarma says Rahul Gandhi sent four senior leaders of the party to Shillong without any calculations on government formation. I don't see maturity in him. pic.twitter.com/c8TdDewBef
— ANI (@ANI) March 4, 2018
21 सीटें जीतकर भी कांग्रेस नहीं जुटा सकी बहुमत
गौरतलब है कि मेघालय चुनाव में 21 सीटें जीतकर भी कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं जुटा पाई है। जबकि बीजेपी ने मात्र 2 सीटें जीतकर ही सियासी दाव-पेंचों से मेघालय में 34 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
बता दें कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कॉनराड संगमा मेघालय के नए मुख्यमंत्री होंगे और 6 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और कमलनाथ सहित 4 नेता शिलांग में डेरा डाले हुए हैं जिसपर तंज कसते हुए बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता का गणित समझा ही नहीं और पार्टी नेताओं को सरकार बनाने के लिए शिलोंग भेज दिया।
कॉनराड सरमा ने दावा किया कि उनके पास 34 विधायकों का समर्थन है। इसमें एनपीपी के 19, यूडीपी के 6, पीडीएफ के 4, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के 2 और बीजेपी के 2 विधायक के अलावा एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story