हरियाणा में 500 करोड़ रु. की फैक्ट्री लगाएगी जियोनी
कंपनी का दावा है कि अगले चरण में 28 हजार नए लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

X
haribhoomi.comCreated On: 15 Sep 2016 12:00 AM GMT
चंडीगढ़. चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी फरीदाबाद में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। हरियाणा सरकार ने जियोनी के साथ एक करार किया है। इस करार के मुताबिक जियोनी फरीदाबाद में फोन विनिर्माण की फैक्ट्री लगाएगी। कंपनी बाद में निवेश बढ़ाकर 1,500 करोड़ रुपये करेगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य के उद्योग मंत्री विपुल गोयल की उपस्थिति में जियोनी मोबाइल्स के चेयरमैन लियू लीरोंग तथा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
indiatoday के अनुसार, इसके तीन साल बाद कंपनी विस्तार करेगी और 1500 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि अगले चरण में 28 हजार नए लोगों को रोजगार दिया जाएगा। मोबाइल विनिर्माण केंद्र फरीदाबाद में 40-50 एकड़ क्षेत्र में लगाया जाएगा।
पहले चरण में कंपनी यहां मोबाइल असेम्बलिंग का काम करेगी, लेकिन तीन साल में जियोनी मोबाइल की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर देगी। पहले चरण में 6 लाख मोबाइल हर महीने बनाने की योजना है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story