हाफिज सईद ने PAK रक्षा मंत्री को भेजा दस करोड़ रुपए के ‘मानहानि’ का नोटिस
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा ''जेयूडी'' के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान को ‘मानहानि'' के लिए 10 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है।

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा 'जेयूडी' के सरगना हाफिज सईद ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान को ‘मानहानि' के लिए 10 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है। कुछ दिन पहले ही सरकार ने जेयूडी को चंदा एकत्र करने से प्रतिबंधित किया था।
नोटिस में माफी मांगने कहा
सईद के वकील एके डोगर की ओर से जारी दिए गए नोटिस में कहा गया है, मैं आपका 'मंत्री खुर्रम दस्तगीर' आह्वान करता हूं कि आप 14 दिनों के भीतर मेरे मुवक्किल 'सईद' को लिखित माफी मांगिए तथा भविष्य में सावधान रहने का वादा करिए। ऐसे नहीं करने पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 500 के तहत आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- राहुल ने ट्विटर पर लिखी जेटली की गलत स्पेलिंग, अवमानना नोटिस जारी
प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा
डोगर ने दावा किया कि जेयूडी का लश्कर-ए-तैयबा से कोई संबंध नहीं है और उसके खिलाफ संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव ‘गैरकानूनी' है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘गैरजिम्मेदाराना' बयान जारी होने से सईद की ‘प्रतिष्ठा' को काफी नुकसान पहुंचा है।
संगठनों पर की कार्रवाई
दस्तगीर ने कहा था कि जेयूडी, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) और दूसरे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है ताकि अब आतंकवादी स्कूली बच्चों पर गोली नहीं चला सकें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App