लश्कर चीफ हाफिज सईद की UN में अर्जी, कहा- आतंकियों की सूची से हटाएं मेरा नाम
हाफिज ने ये अर्जी लाहौर की एक कानूनी फर्म के जरिए लगाई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Nov 2017 11:06 AM GMT
आतंकी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र से अपील करते हुए कहा कि उसका नाम आतंकियों की सूची से बाहर कर दिया जाए। जमात-उद-दावा के चीफ और मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र में ये अर्जी लगाई है। हाफिज ने ये अर्जी लाहौर की एक कानूनी फर्म के जरिए लगाई है।
उल्लेखनीय है कि हाफिज को हाल ही में नजरबंदी से छुटकारा मिला है। अर्जी दाखिल करने के लिए हाफिज ने मिर्जा एंड मिर्जा नाम की एक फर्म को चुना। जिस दौरान ये अर्जी दाखिल की गई उस वक्त हाफिज नजरबंद था।
इसे भी पढ़ें: भारत आईं ट्रंप की बेटी इवांका के लिए कुछ इस तरह की गईं तैयारियां, जानकर रह जाएंगे हैरान
बता दें कि हाफिज की अर्जी दाखिल करने वाले नावेद रसूल पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो में वकील रह चुके हैं और इसके साथ ही वो पंजाब सरकार के एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि नजरबंदी खत्म होने के बाद हाफिज ने नारा लगाकर कहा कि कश्मीर आजाद होकर रहेगा और भारत मेरे पीछे पड़ा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story