भारत जाकर अजीज ने किया पाक और कश्मीर का अपमान: हाफिज
एक रैली को संबोधित करते हुए हाफिज सईद ने सरताज अजीज पर निशाना साधा।

X
haribhoomi.comCreated On: 16 Dec 2016 12:00 AM GMT
इस्लामाबाद. मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तानी विदेश सलाहकार सरताज अजीज पर हमला बोला है। हाफिज ने कहा, भारत जाकर अजीज ने पाकिस्तान और कश्मीर का अपमान किया। इससे अच्छा तो वह कश्मीर में मानवअधिकारों का मुद्दा उठाते।
पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए हाफिज सईद ने सरताज अजीज पर निशाना साधा। सईद ने कहा कि, 'हिंदुस्तान जाने की बजाय अजीज को कश्मीर में जारी मानवाधिकार के उल्लंघन का मुद्दा विश्व समुदाय के समक्ष उठाने में अपना समय खर्च करना चाहिए। सईद ने नसीहत दी कि सरताज अजीज को भारतीय अत्याचार के बारे में पूरी दुनिया को बताना चाहिए। इसके साथ ही सईद ने पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों को कश्मीरियत के संघर्ष के लिए खड़े होने का आह्वान किया और पाकिस्तान सरकार से कश्मीरियों को पूरा सहयोग करने की अपील है।
सईद की सभा में अब्दुल रहमान मकी, सैय्यद सलाहुद्दीन, अब्दुल अजीज अली और जमात-ए-इस्लामी के महासचिव लियाकत बलूच भी मौजूद थे। बता दें कि दिसंबर महीने के शुरू में अमृतसर में आयोजित हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में अजीज ने भाग लिया था। अमृतसर से लौटने के बाद जल्दबाजी में बुलाए गए एक संवाददाता सम्मेलन में अजीज ने आरोप लगाया था कि भारत ने हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तानी मीडिया से उचित बर्ताव नहीं किया और उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गई।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story