पाकिस्तान में मना हाफिज सईद की रिहाई का जश्न, भारत के खिलाफ उगला जहर
2014 में अमेरिका ने जमात-उद-दावा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।

मुंबई में 26/11 के हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान के कोर्ट के आदेश के बाद घर से रिहा कर दिया गया है।
हाफिज सईद के घर से रिहा होने के बाद पाकिस्तान के लोगों ने उनका स्वागत मिठाई खिलाकर किया। नजरबंदी से रिहाई के बाद हाफिज सईद ने एक बार फिर से जहर उगला और कहा कि कश्मीर की आजादी के लिए जंग जारी रहेगी।
Lahore: 26/11 mastermind #HafizSaeed has been released from house arrest after Pakistan court's order. pic.twitter.com/py621X5yBL
— ANI (@ANI) November 24, 2017
बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद की रिहाई का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें- बिना कपड़ों के मॉल में घूमने पहुंची मॉडल, तस्वीरें हुईं वायरल
हाफिज जनवरी से नजरबंद था। नजरबंदी की मियाद को तीन महीने बढ़ाने के सरकार के आग्रह को खारिज करते हुए बोर्ड ने बुधवार को सईद की रिहाई का आदेश दिया।
बताते चले कि जून 2014 में अमेरिका ने जमात-उद-दावा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। अमेरिका ने आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका के लिए जेयूडी प्रमुख सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है।
पाकिस्तान में मना हाफिज की रिहाई का जश्न
हाफिज सईद की रिहाई का उसके समर्थकों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। जमात-उद-दावा के सैकड़ों समर्थक लाहौर में हाफिज के घर पर इकट्ठा हुए और उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App