आतंकी हाफिज सईद का गंभीर आरोप, पाक को खत्म करने के पीछे ये दो देश
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने अपने ही देश पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बयान दिया है।

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद ने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। सईद ने कहा कि पाक में इस्लामिक कानून क्यों नहीं है?
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पैगंबर मोहम्मद के मैसेज को खत्म कर दिया। आज जरूरत है कि लोग एक साथ खड़े हों और ये तय करें कि सरकार के मंसूबे कामयाब ना हो पाएं।
यह भी पढ़ें- SC के 4 जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मोदी सरकार में मचा हड़कंप, कानून मंत्री तलब
वहीं उसने इजराइल और अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाया है। इजराइल के एजेंडे को अमेरका लागू करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका तो अफगानिस्तान की जंग हार चुका है और अब वो पाकिस्तान में एक नई जंग शुरू करने की साजिश रच रहा है।
साथ ही कहा कि इजराइल और अमेरिका मिलकर पाकिस्तान को खत्म करना चाहते हैं। हाफिज सईद ने कहा कि हमारी सरकार पाकिस्तान में इस्लामिक रूल लागू नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के संबंधो का खामियाजा भुगत रहा जम्मू कश्मीरः महबूबा मुफ्ती
अमेरिका के खिलाफ जिहाद की अपील
हाफिज सईद ने ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ नाम से पॉलिटिकल पार्टी भी बना ली है। उसकी पार्टी इसी साल होने वाले जनरल इलेक्शन में उतरने की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी हफ्ते की शुरुआत में सईद ने मुस्लिम देशों से अपील की थी कि वो अमेरिका और इजराइल के खिलाफ जिहाद शुरू करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App