इस धरती पर पहले आदिवासी नेता हनुमान हैं, उनका अपमान नहीं करना चाहिए- बीजेपी विधायक
बीजेपी के कई नेता अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं। अब बीजेपी के राजस्थान के विधायक ज्ञान देव आहुजा ने नया बयान दिया है। उन्होने हनुमान को पहला आदिवासी नेता बताया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 27 May 2018 3:14 PM GMT
बीजेपी के कई नेता अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं। अब बीजेपी के राजस्थान के विधायक ज्ञान देव आहुजा ने नया बयान दिया है। उन्होने हनुमान को पहला आदिवासी नेता बताया है।
ये भी पढ़ें- राज्य के साथ अन्याय के जवाब में हम एनडीए से बाहर आ गए हैं, चिंता की बात नहीं- चंद्रबाबू नायडू
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेपी विधायक आहुजा ने कहा कि इस धरती पर प्रथम आदिवासी नेता हनुमान हुए हैं। सबसे ज्यादा मंदिर भी हनुमान जी के हैं, हमें उनका असम्मान नहीं करना चाहिए।
Is dharti pe pratham adivasi neta Hanuman hue hain. Sabse zyada mandir bhi Hanuman ji ke hain, humein unka asamman nahi karna chahiye: Rajasthan BJP MLA Gyan Dev Ahuja on incident in Barmer where reportedly disrespect was shown towards Lord Hanuman during SC/ST Act protest pic.twitter.com/uV9SxRZIYK
— ANI (@ANI) May 27, 2018
आहुजा दरअसल बाड़मेर की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां एससी/एसटी एक्ट के विरोध के दौरान भगवान हनुमान का अपमान करने का मामला सामने आया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story