ग्वाटेमाला: ज्वालामुखी की चपेट में आने से अबतक 109 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ग्वाटेमाला के फुगो ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट होने के बाद अब तक कम से कम 109 लोगो की मौत हो चुकी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Jun 2018 7:51 AM GMT
ग्वाटेमाला के फुगो ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट होने के बाद अब तक कम से कम 109 लोगो की मौत हो चुकी है। इसको लेकर प्रबंधन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ज्वालामुखी पहाड़ के दक्षिण हिस्से में स्थित कई गांव विस्फोट से निकले मलबे में दब गये हैं। नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विस्फोट के बाद मुर्दाघरों में 109 लोगों के शव लाये गये हैं।
इनमें से अभी तक महज 28 लोगों की पहचान हो सकी है। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से अभी तक करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं। विस्फोट के मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है।
बता दें कि इस आपदा में 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बीते रविवार को को 3763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गये। जिससे अबतक 109 लोगों की मौत हो गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story