गोवा में राजनीतिक संकट के बीच भाजपा ने कहा- सरकार स्थिर, सभी सहयोगी हमारे साथ
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अस्वस्थ होने के कारण वहां के राजनैतिक हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को भाजपा द्वारा बुलाई गई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता राम लाल ने कहा कि गोवा सरकार स्थिर है और नेतृत्व में परिवर्तन की कोई मांग नहीं उठी।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अस्वस्थ होने के कारण वहां के राजनैतिक हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को भाजपा द्वारा बुलाई गई बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता राम लाल ने कहा कि गोवा सरकार स्थिर है और नेतृत्व में परिवर्तन की कोई मांग नहीं उठी।
गोवा में ये बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बुलाई गई थी। राम लाल ने बैठक के बाद कहा कि भाजपा के सभी सहयोगियों ने बैठक में सरकार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।
रामलाल ने आगे कहा कि बैठक में विभिन्न नेताओं द्वारा जाहिर की गई राय से पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जाएगा, इसके बाद पार्टी आला कमान राज्य के हित में फैसला करेंगे।
इसे भी पढ़ें- RSS के कार्यक्रम ‘भविष्य का भारत' को विपक्ष ने बताया हिंदूवादी प्रोग्राम, कांग्रेस ने किया तीखा हमला
62 वर्षीय पर्रिकर अग्न्याशय की बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें उपचार के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं बी एल संतोष, राम लाल और विनय पुराणिक को पार्टी नेताओं और सहयोगी दलों के नेताओं से मिलने के लिये गोवा भेजा था।
बैठक सोमवार की सुबह यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में हुई। इसमें पार्टी विधायकों, पूर्व विधायकों और कोर कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
बाद में लाल ने कहा कि पार्टी ने राज्य में राजनैतिक हालात और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये तैयारियों पर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें- गोवा में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
उन्होंने कहा कि भाजपा के सहयोगी दलों--गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलीयों ने कहा कि वे भगवा पार्टी द्वारा किये गए किसी भी राजनैतिक फैसले से सहमत होंगे।
लाल ने बैठक में क्या चर्चा हुई इस बारे में अधिक जानकारी दिये बिना कहा कि हमने सबकी राय ली और इसे दिल्ली में नेताओं के साथ साझा किया जाएगा। वे राज्य के हित में जो भी अच्छा होगा वो फैसला करेंगे।
गोवा में भाजपा के 14 विधायक हैं जबकि जीएफपी और एमजीपी के तीन-तीन विधायक हैं। भाजपा को तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है। कांग्रेस के 16 विधायक हैं जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक विधायक है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App