इस सीरियल किलर नर्स ने 100 से ज्यादा मरीजों की ली जान, ऐसे दिया अंजाम
जर्मनी में एक पुरूष नर्स ने सौ से अधिक मरीजों की हत्या की है।

जर्मनी में दो हत्याओं के लिए उम्र कैद की सजा काट रहे एक पुरूष नर्स ने 100 से अधिक मरीजों की हत्या की है। यह खुलासा इस मामले में जांच कर रही पुलिस और अभियोजक पक्ष द्वारा किया गया है।
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने पति की हत्या कर लाश को छील कर पकाया, फिर बच्चों को खाने के लिए परोसा
ओल्डेनबर्ग में अभियोजन पक्ष और पुलिस ने आज कहा है कि उन्होंने नील्स होजेल नामक नर्स के समय में मारे गये मरीजों के मामले में जांच पूरी कर ली है। इस घटना के वक्त नील्स दो स्थानीय अस्पतालों में नर्स था।
पुलिस को 16 और ऐसे मामले मिले है जिनमें नील्स संदिग्ध है। अगस्त में इस मामले में कहा गया था कि नर्स ने कम से कम 84 और मरीजों की हत्या की है लेकिन जांच में सामने आया है कि 106 मरीजों की हत्या हुई है।
इसे भी पढ़ें- अगर आपको भी है फेसबुक पर न्यूड फोटो अपलोड होने का डर, तो बचने के लिए करें ये काम
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App