बारिश से नहर बना सबसे बड़े एलिवेटेड रोड की सच्चाई आई सामने, GDA ने किया ट्वीट
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से बारिस का कहर जारी है। कल भारी बारिश के कारण कई सड़कें पानी से लबालब थी। सड़कों की ऐसी हालत देख लोगों ने बारिश से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिए।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से बारिस का कहर जारी है कल भारी बारिश के कारण कई सड़कें पानी से लबालब थी। सड़कों की ऐसी हालत देख लोगों ने बारिश से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिया।
उसी में एक वीडियो ऐसा भी था जिसे हिंडन एलिवेटेड रोड का नजारा बताया गया। लोगों ने इसे योगी सरकार की नाकामी बताकर जमकर शेयर किया। लेकिन इस वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ और ही निकली।
The location given in this tweet is incorrect. Our error is regretted. The video was taken from NH 24 near Delhi's IP Extension yesterday https://t.co/bSTJJvdzsX
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2018
— GDA Ghaziabad (@gdagzb) July 26, 2018
This is the correct location today, on National Highway 24 near Delhi's IP Extension. There is no flooding today, the flooding happened yesterday. Error is regretted pic.twitter.com/3GCmEgC7fa
— ANI UP (@ANINewsUP) July 27, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App