अफगानिस्तान / काबुल में गैस सिलेंडर फटा, 9 लोगों की मौके पर मौत
काबुल में एक गैस सिलेंडर फटने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 Jan 2019 3:01 PM GMT
काबुल में एक गैस सिलेंडर फटने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्ला मयर ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी में एक आवासीय घर के भीतर शनिवार देर रात हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए।
Afghan official says at least nine people killed when gas cylinder explodes in residential area in Kabul. https://t.co/mYjo4fC7Ts
— The Associated Press (@AP) January 13, 2019
पिछले हफ्ते, काबुल में एक गैस स्टेशन पर आग लग गई, जो पास के एक अपार्टमेंट परिसर तक फैल गई थी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई थी और उससे काफी नुकसान हुआ था।
अधिकरियों ने कहा कि 42 व्यक्ति उस आग में झुलसकर घायल हो गये थे। स्टेशन पर खड़ी गैस से भरे टैंकर में आग लग गई, जिससे आग तुरंत फैल गई थी। पुलिस अभी घटना की जांच कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story