#G20 Summit / पीएम मोदी बोले- योग दिमाग को शांति और शरीर को ताकत देता है
योग कार्यक्रम के लिए इससे बेहतर नाम ढूंढना मुश्किल है। योग हमें बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद करता है।

पीएम मोदी 29 नवंबर से एक दिसंबर 2018 के बीच होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में पहुंचे हैं।
सम्मेलन में पीएम मोदी ने अन्य देश के नेताओं से बाचीत की। पीएम मोदी ने यहां पर 'योग के लिए शांति' समारोह में भाग लिया। 'योग के लिए शांति' कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भारत के ओडिशा में आयोजित हॉकी विश्व कप के दौरान अपना पहला मैच जीतने के लिए अर्जेंटीना हॉकी टीम को बधाई देता हूं। आने वाले मैचों के लिए टीम को शुभकामनाएं।
I congratulate the Argentinian hockey team for winning their first match during the Hockey World Cup being held in Odisha, India. Best wishes to the team for the coming matches: PM Modi at "Yoga For Peace" event in Buenos Aires, Argentina. pic.twitter.com/DxYpGfukWS
— ANI (@ANI) November 29, 2018
आज के कार्यक्रम को शांति के लिए योग का नाम दिया गया है। योग कार्यक्रम के लिए इससे बेहतर नाम ढूंढना मुश्किल है। योग हमें बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद करता है। योग हमारे दिमाग को शांति और हमारे शरीर को ताकत देता है।
When there will be peace in a person's mind there will be peace in family, society, country and the world. Yoga is India's gift to the world for health, wellness and peace: PM Modi at "Yoga For Peace" event in Buenos Aires, Argentina pic.twitter.com/K33uDKKxjf
— ANI (@ANI) November 29, 2018
जब किसी व्यक्ति के दिमाग में शांति होगी तो परिवार, समाज, देश और दुनिया में शांति होगी। योग स्वास्थ्य, कल्याण और शांति के लिए दुनिया का भारत का उपहार है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, भगोड़ा आर्थिक अपराधियों जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। ये पूरी दुनिया के हित में हैं, न सिर्फ भारत और अर्जेंटीना।
In G-20 summit many issues will be discussed, such as global economy, sustainable development, climate change, fugitive economic offenders. These are in the interest of the entire world, not just India and Argentina: PM Modi at "Yoga For Peace" event in Buenos Aires, Argentina pic.twitter.com/G4MNuXKn2Q
— ANI (@ANI) November 29, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App