अफगानिस्तान: होटल पर आतंकी हमला, एयरलाइंस के 11 कर्मचारियों समेत 43 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार रात हुए आतंकी हमले में कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर शनिवार रात हुए आतंकी हमले में कम से कम 43 लोगों की मौत हुई है। इसमें यहां की काम एयर एयरलाइंस के 11 कर्माचारी शामिल हैं।
तोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के एक अफसर के हवाले से यह जानकारी दी है। शुरुआत में चश्मदीदों के हवाले से कम से कम 15 लोगों की मौत होने की बात कही गई थी, जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी।
ये भी पढ़ें- काबुल: भारतीय दूतावास परिसर में गिरा रॉकेट, कोई हताहत नहीं
स्पेशल सिक्युरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच करीब 17 घंटे मुठभेड़ चली। हमला 6 तालिबानियों ने किया था, जिन्हें मार गिराया गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि सभी आतंकियों के पास कलाशनिकोव राइफल्स थीं।
एयरलाइंस के मारे गए सभी कर्मचारी विदेशी
बड़े होटलों में शामिल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App