मसूद अजहर वैश्विक आतंकी पर चीन का अड़ंगा, पिछले 10 सालों में चौथी बार रोका प्रस्ताव
जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने के प्रयास में अड़ंगा लगा रहे चीन को समझाने की आखिरी कोशिश शुरू हो गई है।

जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकियों की सूची में डालने के प्रयास में अड़ंगा लगा रहे चीन को समझाने की आखिरी कोशिश शुरू हो गई है। अगर वह नहीं मानता है तो तीनों महाशक्ति इस बार निर्णायक लड़ाई के मूड में हैं। इस मामले पर सुरक्षा परिषद में ओपन वोटिंग भी कराई जा सकती है। अभी तीनों का प्रयास है कि चीन को कैसे भी मना लिया जाए।
चीन की मांग के मुताबिक मसूद के प्रस्ताव के भाषा में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है। 10 साल में चौथी बार है जब चीन ने इस प्रस्ताव को रोका है। फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका अजहर के खिलाफ यह प्रस्ताव 27 फरवरी को लाए थे। इस पर आपत्ति की समय सीमा (बुधवार रात 12:30 बजे) खत्म होने से ठीक एक घंटे पहले चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया। 10 से अधिक देशों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
चीन ने कहा कि वह बिना सबूतों के कार्रवाई के खिलाफ है। इस पर अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया था कि वह समझदारी से काम ले, क्योंकि भारत-पाक में शांति के लिए मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करना जरूरी है।
सुरक्षा परिषद में चीन का विरोध
मामले पर नजर रख रहा है भारत
आतंकवाद पर गंभीर है पाक तो सौंपे दाऊद, सलाउद्दीन जैसे आतंकी
मसूद ने कहा- एयर स्ट्राइक से कोई नुकसान नहीं हुआ
शंघाई सहयोग संगठन 2019 में करेगा संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास
माहौल बिगड़ा तो पाक पर फिर लेंगे एक्शनः रावत
पाक अच्छा रिश्ता चाहता है तो आतंकवाद खत्म करेः राजनाथ
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App