पाकिस्तानः पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के चैयरमेन के पद से दिया इस्तीफा
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ ने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Jun 2018 2:39 PM GMT
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (रिटायर्ड) परवेज मुशर्रफ ने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
Former Pakistan President General (Retired) Pervez Musharraf has resigned as the chairman of the All Pakistan Muslim League
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/aZpdalsDgW pic.twitter.com/rbGLoHd29l
पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अमजद ने कहा कि मुशर्रफ ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को अपना इस्तीफा भेजा है।
पाकिस्तानी प्रमुख समाचार पत्र डॉन की एख रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. अमजद ने कहा कि पेशावर हाईकोर्ट की ओर से जीवनभर के लिए राजनीति से उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 18 जून को मुशर्रफ ने एपीएमएल (All Muslim Pakistan League) से इस्तीफा दे दिया था।
मुशर्रफ मार्च 2016 से पाकिस्तान से बाहर रह रहे हैं और अब दुबई में रहते हैं। उन्होने 2013 के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में अपील दर्ज की है।
वहीं मुशर्रफ ने पत्रकारों से एक वीडियो लिंक के जरिए दुबई से बातचीत की और कहा कि अगस्त 2012 से पहले मेरी उपस्थिति तक अधिकारियों को गिरफ्तार करने से अधिकारियों को छोड़ने तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने मुझे अपनी वापसी के बारे में मेरी योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है। अगर कोर्ट के सामने मेरी उपस्थिति के बाद मुझे गिरफ्तार किया गया तो देश में मेरी वापसी का कोई फायदा नहीं होगा।
उन्होने आगे कहा, पूरी दुनिया जानती है कि मैं डरपोक नहीं हूं। लेकिन अब मैं लौटने के लिए उचित समय की प्रतीक्षा करुंगा।
मंगलवार को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एनए -1 चित्राल सीट के लिए मुशर्रफ के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया, क्योंकि वे सुप्रीम कोर्ट के सामने उपस्थित होने में नाकाम रहे। इसके बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई के आम चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मुशर्रफ की सशर्त मंजूरी वापस ले ली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story