खून से सने हैं आतंकी हाफिज सईद के हाथः पूर्व CIA अधिकारी
पूर्व सीआईए अधिकारी माइकल मोरेल ने शानिवार को कहा कि मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के हाथ खून से सने हुए हैं।

अमेरिका के पूर्व सीआईए अधिकारी माइकल मोरेल ने शानिवार को कहा कि मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद के हाथ खून से सने हुए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान की राजनीति में कट्टरपंथियों को लाना चाहता है।
सीआईए के पूर्व उप निदेशक माइकल मोरेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि हाफिज सईद एक आतंकवादी है और लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर चुका है।
हाफिज सईद को कर दिया गया है रिहा-
संयुक्त राष्ट्रसंघ और अमेरिका की ओर से आतंकवादी घोषित हाफिज सईद जनवरी से नजरबंदी का सजा काट रहा था। लेकिन लाहौर उच्च नयायालय ने इस खूंखार आतंकवादी को नजरबंदी की कैद से रिहा कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः एक मिनट में ऐसे बुक करें तत्काल टिकट
अमेरिका ने की दोबारा गिरफ्तार करने की मांग-
इस पूरे घटनाक्रम से चिंतित अमेरिका ने पाकिस्तान से हाफिज सईद को दोबारा गिरफ्तार करने की मांग की है। उसके साथ ही अमेरिका ने उस पर आरोप तय करने की भी मांग की हैं।
बिगड़ सकते हैं अमेरिका-पाक संबध-
एनबीसी न्यूज का दावा है कि हाफिज सईद की रिहाई से अमेरिका और पाकिस्तान के संबधों में फिर से दरार आ सकती है। वहीं वाशिंगटन एक्जामिनर ने अपने ओपैड में कहा है कि ट्रंप प्रशासन को सईद को मारने या पकड़ने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करनी चाहिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App