अमेरिका: फ्लोरिडा के स्कूल में गोलीबारी के दौरान 17 की मौत, आरोपी छात्र गिरफ्तार
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इस हमले में 17 लोगों की जान चली गई।

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक स्कूल में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इस हमले में 17 लोगों की जान चली गई। यह स्कूल फ्लोरिडा के पार्कलैंड इलाके में है।
#UPDATE 17 dead in Florida school shooting: AFP #USA
— ANI (@ANI) February 15, 2018
वहीं गोलीबारी के दौरान छात्र बुरी तरह डरकर चीखने लगे। उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को मदद के लिए संदेश भेजने शुरू कर दिए।
#UPDATE More than 20 injured in Florida school shooting, suspect now in custody: AFP
— ANI (@ANI) February 14, 2018
गोलीबारी में शामिल संदिग्ध का नाम निकोलस क्रूज बताया जा रहा है। 19 साल के निकोलस इसी स्कूल में पढ़ता था। कुछ गलतियों के कारण उसे स्कूल से निकाल दिया गया था।
A shooter is still at large after gunfire at a Florida high school, police say: Reuters #USA
— ANI (@ANI) February 14, 2018
पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले का नाम निकोलस क्रूज है जो इसी स्कूल का छात्र रह चुका है। बताया जा रहा है कि 19 साल का आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर ये फायरिंग की है।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी से मिले कादरी, राजद-कांग्रेस के बीच उपचुनाव गठबंधन को लेकर समझौता हो जाने के आसार
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पहले स्कूल का फायर अलार्म बजाया। फायर अलार्म बजते ही स्कूल में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App