शिकागो में गोलीबारी, पांच लोगों की मौत और पांच पुलिस अधिकारी घायल
अमेरिका में शिकागो की बाहरी सीमा पर औद्योगिक क्षेत्र में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए।

अमेरिका में शिकागो की बाहरी सीमा पर औद्योगिक क्षेत्र में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से (एएफपी) के मुताबिक शिकागो औद्योगिक क्षेत्र में एक बंदूकधारी ने गोली मार कर पांच लोगों की हत्या कर दी और पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
#UPDATE The Associated Press: Five people killed and five police officers wounded when a gunman opened fire in an industrial area on the outskirts of Chicago. Aurora, Illinois, Police Chief Kristen Ziman identified the gunman as 45-year-old Gary Martin. https://t.co/A6oStLJtNl
— ANI (@ANI) February 16, 2019
इलिनॉय के अरोरा में पुलिस चीफ क्रिस्टन ज़िमन ने बंदूकधारी की पहचान 45 वर्षीय गैरी मार्टिन के रूप में की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुातबिक पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया है।
Great job by law enforcement in Aurora, Illinois. Heartfelt condolences to all of the victims and their families. America is with you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 15, 2019
सभी घायल पुलिस अधिकारियों को इलाज के लिए शिकागो के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि इलिनॉय के अरोरा में कानून एजेंसियों ने बेहतरीन काम किया। पीड़ितों और उनके परिवार वालों को मेरी संवेदनाएं। अमेरिका आपके साथ है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App