गुजरात चुनावः राहुल की रैली में सम्मान नही मिलने से नाराज पांच नेताओं ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
गुरूवार को वलसाड और वापी की रैली के बाद कांग्रेस के पांच नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस को चुनाव में जीत दिलाने के लिए राहुल गांधी हर मुमकिन कोशिश कर रहें हैं। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की कांग्रेस की कोशिश को इस घटना से बड़ा झटका लगा हैं।
गुरूवार को वलसाड और वापी की रैली के बाद कांग्रेस के पांच नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका आरोप था कि राहुल गांधी ने रैली के दौरान उन्हें सम्मान नहीं दिया। बीजेपी इस मौंके को जरूर भुनाने की कोशिश करेगी।
इसे भी पढ़ेंः गुजरात: जिग्नेश मेवाणी का बड़ा खुलासा, कांग्रेस को देंगे बाहर से समर्थन
पार्टी से इस्तीफा देने वालों में वापी शहर महामंत्री रश्मि शाह, राकेश जैसवाल, प्रदीप शाह, खलील गोडाल और पिरू मकरानी शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस ने इन सभी नेताओं का इस्तीफा अब तक स्वीकार नही किया है।
राहुल गांधी ने रैली में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गुजरात का सच और बीजेपी का सच दोनो अलग चीजे हैं। बीजेपी का सच सूट-बूट वालों के साथ उसकी यारी हैं। दोनों का आपस में इससे कोई भी लेना-देना नहीं हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App