चांदनी चौक में लगी आग, मौके पर पहुंची 15 दमकल की गाड़ियां
चांदनी चौक में आग लग गई, बचावकार्य अभी जारी है

राजधानी के चांदनी चौक में गुरुद्वारा सीस गंज के पीछे स्थित एक तीन मंजिला इमारत में आज दोपहर आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग के बारे में दिल्ली के दमकल सेवा को एक बजकर दो मिनट पर सूचित किया गया था।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15 गाडि़यों को घटनास्थल पर भेजा गया था। आग इमारत की तीनों मंजिलों में फैल गई थी। हालांकि आग लगने का मुख्य कारण नहीं पता चल पाया है। मौके पर 15 दमकल गाड़ियो को भेज दिया गया है। बचाव कार्य अभी भी जारी है।
अभी तक किसी के हताहत की सुचना नहीं मिली है। प्रतयक्षदर्शियों की माने तो आग सिलेंनडर में हुए बलास्ट के कारण या फिर एसी में शॉट सरकिट के वजह से लगी है।
दरीबा ज्वेलर्स के सिक्योरिटी अफसर ने बताया कि उन्होंने बस धमाके की आवाज सुनी थी, हालांकि उन्हें ये मालुम नहीं चला कि धमाका सिलेंडर में हुआ या एसी में।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App