न्यूयॉर्क के ट्रंप टावर में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में बीते शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रंप टावर में बीते शनिवार शाम को भीषण आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। इस आग के पता लगने के बाद दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल विभाग की टीम के 138 कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ेः असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर तंज, 'मुल्क में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा'
आपको बता दें कि ट्रंप टावर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का है। ट्रंप राष्ट्रपति होने के साथ-साथ बिजमेन भी है। उनका बिजनेस इसी टावर से संचालित होता है। इसके साथ ही उनका परिवार इसी बिल्डिंग में रहता है। उनका आधिकारिक आवास 'व्हाइट हाउस' है।
Fire at Trump Tower is out. Very confined (well built building). Firemen (and women) did a great job. THANK YOU!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 7, 2018
घटना उस वक्त हुई जब इमारत में कोई मौजूद नही था। आग पर काबू पाने के बाद ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और दमकल विभाग को थैंकयू कहा। ट्रंप ने आग से सफलतापूर्वक निपटने पर अग्निशमन कर्मियों और घटना की सूचना देने वालों के प्रति आभार प्रकट किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App