फिल्म प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करेंगे भारत और आसियान देशों के फिल्मकार
भारत और आसियान देशों के कलाकारों और फिल्मकारों ने सिनेमा से जुड़े कई प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Jan 2018 7:12 AM GMT
भारत और आसियान देशों के कलाकारों और फिल्मकारों ने सिनेमा से जुड़े कई प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने का फैसला किया है। इनमें दोनों तरफ की प्रतिभा और विशेषज्ञता की मदद ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- दिल्लीः गणतंत्र दिवस 2018 पर बनेगा इतिहास, ASEAN के दस बड़े नेता होंगे शामिल, ये है नामों की पूरी लिस्ट
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से छह और सात जनवरी को आयोजित ‘आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस' में विस्तृत्त बातचीत के बाद फिल्मों और मनोरंजन को लेकर ये कदम उठाए जा रहे हैं।
‘दर्पण सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड' की संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्रेयसी सेन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हम सिनेमा और मनोरंजन से जुड़े प्रोजेक्ट पर साथ काम करके साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। '
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ा सिनेमा, मनोरंजन और सांस्कृतिक गठजोड़ होगा तथा हम लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने को लेकर भी काम करेंगे।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story