S-400 के बाद 5th Generation Fighter Aircraft पर भारत की नजर
भारत में रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने कहा कि पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान अभी भी दोनों देशों के एजेंडे में है। निकोले कुदाशेव ने कहा कि बस इंतजार कीजिए एफजीएफए सौदा बहुत जल्द वापस आ जाएगा।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया सफल भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच ठंडे पड़े रिश्तों में आ गयी है। एक सप्ताह बाद ही भारत में रूसी राजदूत निकोले कुदाशेव ने पांचवी पीढ़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Fifth Generation Fighter aircraft is still on agenda. But India's priority at present is S400, frigates, helicopters, assault rifles. But FGFA deal will be back very shortly: Russian Ambassador to India Nikolay Kudashev pic.twitter.com/1zoTuX6JZZ
— ANI (@ANI) October 11, 2018
निकोले कहा कि पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान अभी भी दोनों देशों के एजेंडे में है। निकोले ने आगे कहा कि बस इंतजार कीजिए एफजीएफए सौदा बहुत जल्द वापस आ जाएगा।
रूस द्वारा जारी इस बयान ने भविष्य की बड़ी योजनाओं में होने वाली प्रगति की लाइन खींचने के संकेते दे दिए हैं। रूसी राजदूत ने कहा वर्तमान में भारत की प्राथमिकता एस 400, फ्रिगेट्स, हेलीकॉप्टर, असाल्ट राइफल्स खरीदने में है। लेकिन रूस पुरी तरह आश्वस्त है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App