अमेरिकी अखबार का खुलासा: फेसबुक ने 60 मोबाइल कंपनियों से की डेटा शेयरिंग की डील, खतरे में यूजर्स की प्राइवेसी
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एपल और माइक्रोसॉफ्ट समेत करीब 60 हैंडसेट निर्माताओं के साथ डाटा साझा करने के लिए साझेदारी की है।

कुछ हफ्तों पहले ही 8.7 करोड़ लोगों के निजी डाटा को गलत तरीके से साझा करने पर फेसबुक को तीखी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी और अब अमेरिका के एक अखबार ने बड़ा खुलासा किया है जिसमें दावा किया गया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने एपल और माइक्रोसॉफ्ट समेत करीब साठ हैंडसेट निर्माताओं के साथ डेटा शेयर करने के लिए डील की है। इन कंपनियों की पहुंच उपयोक्ता और उसके दोस्तों के डाटा तक होगी।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पैसे का इस्तेमाल कर युवाओं से पत्थरबाजी करवा रहा हुर्रियतः हंसराज अहीर
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने कल इन साझेदारी समझौतों का खुलासा किया। यह ब्रितानी राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका से जानकारी साझा करने से जुड़े हाल में घटित मामले के बाद फेसबुक के लोगों के डाटा उपयोग से जुड़े आचरण को दिखाता है। वर्ष 2004 में स्थापित फेसबुक ने एपल, अमेजन, ब्लैकबेरी, माइक्रोसॉफ्ट और सैमसंग समेत कम से कम 60 हैंडसेट विनिर्माता कंपनियों के साथ फेसबुक ने डाटा साझा करने संबंधी समझौते किए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App