''आतंकियों को मंच उपलब्ध कराता है Facebook, जकरबर्ग बदलें आतंक की परिभाषा''
संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत फिओनुआला नी एओलैन ने फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर ‘आतंकवादियों'' को फेसबुक मंच का इस्तेमाल करने से रोकने के कंपनी के प्रयासों के बारे में चिंता जताई है।

संयुक्त राष्ट्र की एक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि फेसबुक की ‘आतंकवाद' की परिभाषा कुछ ‘ज्यादा ही व्यापक' है जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक और इसकी सेवाओं तक पहुंच से मनमाने ढंग से इनकार का जोखिम बढ़ता है।
I express my concerns regarding Facebook’s definition of terrorism & certain aspects of its policies governing access to and use of its platform as they adversely impact on the protection of human rights, including but not limited to freedom expression https://t.co/hRjVKjZrDc
— Fionnuala Ni Aolain (@NiAolainF) September 3, 2018
संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत फिओनुआला नी एओलैन ने फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर ‘आतंकवादियों' को फेसबुक मंच का इस्तेमाल करने से रोकने के कंपनी के प्रयासों के बारे में चिंता जताई है।
इसे भी पढ़ें- साइप्रस में राष्ट्रपति कोविंद ने दोनों देशों के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया, कही ये बड़ी बातें
फेसबुक की नीतियां आतंकवादियों को इसकी सेवाओं के इस्तेमाल से रोकती हैं और यह खोजी प्रौद्योगिकियों का सहारा लेता है तथा इसके विशेषज्ञों की टीम किसी भी आपत्तिजनक सामग्री का पता लगाने तथा इसे हटाने के लिए काम करती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App