UAE : OIC बैठक में आतंकवाद पर बरसीं सुषमा, बोलीं- हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है धर्म के नहीं
अबु धाबी में शुक्रवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वारज शामिल हुईं। यह पहली बार है जब भारत को इसमें बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किया गया है।

अबु धाबी में शुक्रवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वारज शामिल हुईं। यह पहली बार है जब भारत को इसमें बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आमंत्रित किया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बैठक में शुक्रवार को आतंकवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि यह महामारी धर्म को तोड़मरोड़ कर पेश करने और भ्रमित आस्था' के कारण पनपती है।
#WATCH live from Abu Dhabi: EAM Sushma Swaraj addresses the OIC conclave as the Guest of Honour.. https://t.co/ZL3wreLDXj
— ANI (@ANI) March 1, 2019
इस दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई स्वराज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो भी नहीं सकता।स्वराज ने अपने संबोधन में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। 57 सदस्यीय इस्लामिक समूह की बैठक में स्वराज ने कहा कि जैसे की इस्लाम का मतलब अमन है और अल्लाह के 99 नामों में से किसी का मतलब हिंसा नहीं है।
इसी तरह दुनिया के सभी धर्म शांति, करुणा और भाईचारे का संदेश देते हैं। स्वराज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव की पृष्ठभूमि में इस बैठक में हिस्सा ले रही हैं। जैश-ए-मोहम्मद द्वारा 14 फरवरी को किए गए इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। भारत को 57 इस्लामिक देशों के समूह ने पहली बार अपनी बैठक में आमंत्रित किया है।
स्वराज को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर हमें मानवता को बचाना चाहते हैं, तो हमें उन राज्यों को बताना होगा जो आतंकवादियों को रहने के स्थान और फंडिंग मुहैया कराते हैं। आतंकवाद को पनाह-फंडिंग बंद होनी चाहिए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि समूह ने स्वराज को भेजा गया न्योता रद्द नहीं किया है।
#WATCH EAM Sushma Swaraj at OIC conclave: If we want to save humanity,we must tell the states who provide shelter & funding to terrorists, to dismantle the infrastructure of the terrorist camps and stop providing shelter & funding to the terror organisations based in that country pic.twitter.com/Ojmu85UtK5
— ANI (@ANI) March 1, 2019
कुरैशी ने गुरुवार को कहा था, ओआईसी हमार घर है इसलिए वह वहां जाएंगे, लेकिन स्वराज के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। प्रमुख मुस्लिम देशों के नेताओं से स्वराज ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ के नाम अलग-अलग हैं। वे विभिन्न कारणों का हवाला देते हैं। लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए वे धर्म को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और भ्रमित आस्थाओं से प्रेरित होते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Sushma Swaraj OIC meet OIC Abhinandan Varthaman Abhinandan Pakistan Sushma Swaraj likely to raise terrorism issue at OIC meet in Abu Dhabi UAE ganization of Islamic cooperation pakistan shah mahmood qureshi india participate in oic as guest of honor india eam india foreign minister सुषमा स्वराज ओआईसी अभिनंदन