Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अर्नब को जेलर ने मारा और घसीटा! देखिए वीडियो

जेल शिफ्टिंग के दौरान पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने कैमरे के सामने बताया कि उनके साथ मारपीट हुई, पढ़िए पूरी खबर-

अर्नब को जेलर ने मारा और घसीटा! देखिए वीडियो
X

दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाए है कि महाराष्ट्र पुलिस ने उनकी जूते से पिटाई की। उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस अब उन्हें तलोजा जेल में शिफ्ट कर रही है।

जेल शिफ्टिंग के दौरान अर्नब ने ये भी आरोप लगाए कि उन्हें अपने वकील से भी बात करने नहीं दी गई। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि सुबह जेलर ने उन्हें मारा और घसीटा गया। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अर्नब की यह गिरफ्तारी एक इंटीरियर डिज़ाइनर और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में हुई है।

अर्नब पर कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है। अर्नब को अलीबाग की मेजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अर्नब पिछले 3 दिन अलीबाग के एक स्कूल में है जिसे कोविड सेंटर बनाया गया है। लेकिन अब उन्हें जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।


और पढ़ें
Next Story