पाकिस्तान में आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित, जानिए क्या है वजह
पाकिस्तान के आठ राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेम्बली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। पाकिस्तान में आज 841 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने वाले हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 July 2018 12:55 AM GMT
पाकिस्तान के आठ राष्ट्रीय एवं प्रांतीय असेम्बली निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। पाकिस्तान में आज 841 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने वाले हैं।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार एक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया गया है, जबकि अन्य सात में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल-एन) के नेता हनीफ अब्बासी को इफेड्रीन कोटा मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण चुनाव स्थगित किया गया।
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईपीसी) ने पीके-78 पेशावर, पीपी -87 मियांवाली, पीएस -87 मलीर, पीके -99 डेरा इस्माइल खान, पीबी-35 मस्तुंग, पीपी-103 और एनए-103 फैसलाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव स्थगित कर दिया है।
इस बीच अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान में कल होने वाले चुनाव को लेकर स्थिति पर ‘‘करीब' से निगरानी रख रहा है। उसने जोर देकर कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान में निष्पक्ष, मुक्त, पारदर्शी एवं जिम्मेदार चुनाव का समर्थन करता है।
विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में बुधवार को होने वाले चुनावों पर अमेरिका की नजर है। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का समर्थन करते हैं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story