विधानसभा चुनाव 2018 / राजस्थान और तेलंगाना के लिए प्रचार समाप्त, 7 को होगा मतदान
राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बुधवार शाम 5 बजे प्रचार समाप्त हो गया है। दोनों राज्यों में 7 दिसंबर को मतदान होगा।

राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बुधवार शाम 5 बजे प्रचार समाप्त हो गया है। दोनों राज्यों में 7 दिसंबर को मतदान होगा।
तेलंगाना और राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज भाजपा, कांग्रेस, टीडीपी, और टीआरएस के बड़े नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। प्रचार के आखिरी दिन आज पीएम मोदी ने राजस्थान के दौसा और सुमेरपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव / पीएम मोदी ने कहा- 'नकली गांधी' परिवार ने 'खादी' के अस्तित्व को मिटा दिया
दौसा और सुमेरपुर में पीएम मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। यहां पीएम ने अगस्ता वेस्टलैंड, आयकर पुनर्मूल्यांकन, मिशेल के प्रत्यर्पण और राजस्थान में जमीन हड़पने को लेकर गांधी परिवार पर हमला बोला।
वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में चन्द्रबाबू नायडू और गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ चुनावी सभा की। राहुल गांधी ने अपने भाषणों में तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर निशाना साधा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- rajasthan assembly elections 2018 telangana assembly elections 2018 assembly election 2018 rahul gandhi pm modi dausa rally khadi pm modi gandhi family khadi jacket modi jacket farmers suicide rahul gandhi telangana rally election campaigning ends election campaigning concludes voting in telangana voting in rajasthan assembly polls 2018 hindi news breaking news राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 विधानसभा चुनाव 2018 राह�