सीरियाः पूर्वी हिस्से में कार में बम धमाका, अमेरिका की अगुवाई वाले 11 सैन्यबल समेत 18 की मौत
सीरिया के पूर्वी हिस्से में आज एक कार बम हमले में अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत कम से कम 18 लोग मारे गये। इस सैन्यबल ने इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 July 2018 1:34 AM GMT Last Updated On: 7 July 2018 1:34 AM GMT
सीरिया के पूर्वी हिस्से में आज एक कार बम हमले में अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबल के 11 सदस्यों समेत कम से कम 18 लोग मारे गये। इस सैन्यबल ने इस्लामिक स्टेट से जंग लड़ी है।
ये भी पढ़ें: मनोवैज्ञानिक विकार से बुराड़ी में परिवार के 11 सदस्यों ने की होगी खुदकुशीः IHBAS
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘‘पूर्वी डीर एज्जोर के अल बसायरा शहर में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के अड्डे के सामने एक कार बम धमाका हुआ।'
युद्ध पर नजर रखने वाले इस संगठन ने कहा कि विस्फोट में कमांडर और दस कर्मी तथा सात असैन्य लोग मारे गये। असैन्य लोगों में तीन बच्चे भी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story