चीनः होटल की चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कम से कम 18 लोगों की मौत
शनिवार को उत्तर-पूर्वी चीन के हरबिन शहर के हॉट स्प्रिंग होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 25 Aug 2018 10:11 PM GMT
शनिवार को उत्तर-पूर्वी चीन के हारबिन शहर के हॉट स्प्रिंग होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है।
चीन की समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने प्रांतीय अग्नि विभाग के एक स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना शहर के सांगबेई जिले में एक चार मंजिला इमारत में हुई है।
At least 18 people were killed in a massive fire that broke out at a hot springs hotel in China's Harbin city
— ANI Digital (@ani_digital) August 25, 2018
Read @ANI story | https://t.co/DniSWCzFaS pic.twitter.com/3mKrcXQVsL
चीन के स्टेट ब्रॉडकास्टर 'सीसीटीवी' के मुताबिक आग शाम 4:30 बजे (स्थानीय समय) के बाद शुरू हुई और बड़े पैमाने पर फैल गया। इसके बाद आग बुझाने में तीन घंटे लग गए।
UPDATE: At least 19 people have been killed by a fire at Beilong Hot Spring Hotel in Harbin, China. It took 105 firefighters with 30 fire trucks three hours to extinguish the blaze pic.twitter.com/54azu3WMqd
— Aybars Mumcu (@AybarsMumcu) August 25, 2018
घटना की जांच शुरू की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story