भारत-चीन की दोस्ती पर हिंदी की भूमिका पर बोलीं सुषमा स्वराज, कहा- भाषा की वजह से दोनों देशों रिश्ते मजबूत
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार दिवसीय चीन के दौरे पर है। आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। तीसरे दिन सुषमा स्वराज बिजिंग में चाइनीज छात्रों को संबोधित कर रही है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार दिवसीय चीन के दौरे पर है। आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। तीसरे दिन सुषमा स्वराज बिजिंग में चाइनीज छात्रों को संबोधित कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः VHP कार्यकर्ता ने मुस्लिम ड्राइवर का नाम सुनकर ओला कैब की कैंसिल, फिर किया ये ट्वीट
सुषमा स्वराज ने 'भारत-चीन रिश्ते में हिंदी की भूमिका' विषय पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे रिश्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे देश की भाषा को सींखे और जानें।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जितना दो विदेश मंत्री अपने देश को मजबूत नहीं बनाते, उतना चीन के छात्र मजबूत बना रहे है जो हिंदी को प्यार करते हैं।
ये फिल्में चीन में पॉपुलर
सुषमा स्वराज ने कहा कि भारतीय सिनेमा तेजी से चीन में प्रसिद्ध हो रहा है। मैंने कल विदेश मंत्री वांग यी से कहा था, उन्होंने कहा कि दंगल, सिक्रेट सुपरस्टार और हिंदी मीडियम यहां काफी प्रसिद्ध फिल्में हैं।
भारत आएंगे चीन के 25 छात्र
सुषमा स्वराज ने कहा कि एक ने मुझसे कहा कि मेरा सपना है भारत आने का और वह नहीं जानती की उसका सपना पूरा होने वाला है। तुम्हारा सपना जल्द ही पूरा होगा। मैं भारतीय राजदूत से पूछूंगी कि चीन में हिंदी सीख रहे 25 छात्रों को भारत आने के लिए।
भाषा नहीं बनेगी बाधा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमारे रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। चीनी छात्रों के लिए हिंदी और भारतीय छात्रों को मंदारिन(चाइनीज) सीखने के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि दोनों देशों के बीच अब भाषा का बाधा नहीं बनेगी। चाहे कोई भारतीय चीन घूमने आए या कोई चीनी व्यक्ति भारत में घूमने आए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App