VIDEO: ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो, कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति पर लगा आरोप
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर नेशनल गार्ड की 81वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से हमला हुआ। जब हमला हुआ वे मंच से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर नेशनल गार्ड की 81वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से हमला हुआ। जब हमला हुआ वे मंच से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैदराबाद पहुंचे, आज IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मदुरो का कहना है कि वह एक विस्फोटक लदे हुए ड्रोन का उपयोग करके 'हत्या' प्रयास से बच निकले और संयुक्त राज्य अमेरिका में पड़ोसी कोलंबिया और अज्ञात 'फाइनेंसरों' पर आरोप लगाया है।
Momento exacto de la rápida reacción de la guardia presidencial para proteger a Maduro con escudos
— RT en Español (@ActualidadRT) August 5, 2018
SEPA MÁS: https://t.co/fEW2oRuRh0 pic.twitter.com/QhNy9vpvir
मदुरो ने कहा कि एक उड़ती हुई चीज मेरे सामने फटी। बकुछ सेकंड बाद दूसरा विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, "मैंने पहले सोचा कि यह पटाखे हैं, जो परेड के दौरान छुटाए जा रहे हैं।
मदुरो ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसमें शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके आरोप तय किए गए हैं। मदुरो ने कहा कि यह मुझे मारने का प्रयास था। उन्होंने आज मेरी हत्या करने का प्रयास किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App