खुशखबरी! अब 50 रुपए में घर बैठे बनेगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, जानें कैसे
अगर आप अब तक लाइसेंस नहीं बनवा पाएं हैं तो आपके लिए लाइसेंस बनवाने का सुनहरा मौका जल्द ही आने वाला है। आपको मात्र 50 रुपए खर्च करने होंगे, इसके लिए आपको आरटीओ ऑफिस भी जाने की जरूरत नहीं होगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 July 2018 12:36 AM GMT Last Updated On: 11 July 2018 12:36 AM GMT
अगर आप अब तक लाइसेंस नहीं बनवा पाएं हैं तो आपके लिए लाइसेंस बनवाने का सुनहरा मौका जल्द ही आने वाला है। आपको मात्र 50 रुपए खर्च करने होंगे, इसके लिए आपको आरटीओ ऑफिस भी जाने की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ेंः मुंबई में बाढ़ जैसे हालात, एनडीआरएफ ने पालघर में 120 लोगों को बचाया- सीएम बोले- कर रहे हैं हर संभव मदद
इसकी शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगी। इसके तहत ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करान के लिए की भाग-दौड़ भी नहीं करनी पड़ेगी। इसका मतलब यह है कि आपको ये सारी सुविधाएं घर बैठे-बैठे ही मिलेंगी।
दिल्ली में स्थित आरटीओ सबसे पहले इस सेवा को शुरू करने जा रहा है। इस सेवा के तहत लोगों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस या फिर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहीं दौड़-भाग नहीं करनी पड़ेगी।
आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा। इसके बाद एक ग्राहक सेवा सहायक आपके घर पर आएगा और फॉर्म भरवाएगा।
ये सहायक स्केनर से आपके डॉक्यमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करेगा और इसके बाद आपको सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। हालांकि ये ड्राइविंग टेस्ट आरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
बिना टेस्ट पास किए किसी को भी ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं होगा। टेस्ट की तारीख और समय अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कार टेस्ट लेने का समय रोजाना सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच होगा।
टेस्ट को पास करने के बाद 15 दिन के अंदर आपका लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा। दिल्ली में इस सेवा के सफल होने के बाद पूरे देश में इसे लागू किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story