अमेरिका बोला- चीन लेजर्स से विमानों को कर रहा टारगेट, ड्रैगन ने आरोप से किया इनकार
अफ्रीकी देश जिबूती में स्थित चीन के पहले विदेशी सैन्य अड्डे से अमेरिकी प्लेन्स को लेजर से टारगेट किया जा रहा है।

अफ्रीकी देश जिबूती में स्थित चीन के पहले विदेशी सैन्य अड्डे से अमेरिकी प्लेन्स को लेजर से टारगेट किया जा रहा है। अमेरिका ने औपचारिक तौर पर चीन की सरकार से ऐसी कई घटनाओं की शिकायत की है, जिसमें उसके पायलटों को लेजर्स के जरिए परेशान किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पेंटागन ने आरोप लगाया है कि हाई-ग्रेड लेजर्स से एयरक्राफ्ट पर निशाना लगाया गया और 2 अमेरिकी पायलट घायल भी हुए हैं। इस घटना को लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें- उम्र और स्थिति के बावजूद बार के सदस्यों का सम्मान करना जजों के कर्तव्य- CJI दीपक मिश्रा
पेंटागन की प्रवक्ता डाना वाइट ने कहा कि अमेरिका इस बात को लेकर आश्वस्त है कि चीनी नागरिकों ने ही ऐसे लेजर्स का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते कई बार इस तरह की घटनाएं हुईं। वाइट ने आगे कहा कि ऐसे मामले अमेरिकी एयरमेन के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं और अमेरिका ने चीन से इन घटनाओं की जांच करने को कहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App