बगदाद में हुआ डबल आत्मघाती हमला, 26 लोगों की मौत और 90 घायल
बगदाद में आज सुबह दो आत्मघाती हमले हुए। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 लोगों घायल हो गए हैं। पिछले तीन दिनों में यहां दूसरा आत्मघाती हुआ है। इस हमले के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

बगदाद में आज सुबह दो आत्मघाती हमले हुए। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 90 लोगों घायल हो गए हैं। पिछले तीन दिनों में यहां दूसरा आत्मघाती हुआ है। इस हमले के बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
सेना और पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन्स कमान के स्पीकर जनरल साद मान ने बताया, 'मध्य बगदाद के अल-तय्यारन चौराहे पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को धमाका कर उड़ा लिया।' तय्यारन चौराहा भीड़-भाड़ वाला कारोबारी केंद्र है जहां काम की तलाश में सुबह से ही दिहाड़ी मजदूर जुट जाते हैं.
इसे भी पढ़ेंः उरी में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी ढेर-5 के शव बरामद
पूर्वी बगदाद के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ अब्देल गनी अल-सादी ने 26 लोगों के मारे जाने और 90 के घायल होने की जानकारी मीडिया को दी। इस दुर्घटना की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली। लेकिन माना जा रहा है कि ऐसी वारदातों को इस्लामिक स्टेट के जिहादियों द्वारा ही अंजाम दिया जाता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App