अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर मचा घमासान, पार्टी को दिया झटका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेट उम्मीदवार और रेप के आरोपी रॉय मूर को समर्थन दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में हैं। ट्रंप को यौन शोषण के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीनेट उम्मीदवार रॉय मूर को एक बार फिर समर्थन दिया है।
जिसके बाद उनके खिलाफ कई नेता खड़े हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक नेता जॉन कॉन्यर्स ने अमेरिकी कांग्रेस की एक समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि अलबामा की सीनेट सीट पर मूर के उम्मीदवार डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता डग जोंस अपराध, सेना और आव्रजन जैसे मुद्दों पर कमजोर हैं। अगर अगले महीने होने वाले विशेष चुनाव में उनका समर्थन किया तो यह एक आपदा साबित होगी।
यह भी पढ़ें: केरल लव जिहाद केस: हादिया के इस बयान पर हो रही राजनीति, ये है पूरा मामला
बता दें कि ट्रंप ने मूर का समर्थन ऐसे समय में किया है, जब उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्यों ने मूर के लिए अपना समर्थन वापस ले लिया।
मूर (70 साल) पर यौन शोषण के कई आरोप हैं। आरोप है कि उन्होंने अपनी 30 से 40 साल की उम्र के दौरान लड़कियों का यौन शोषण और यौन उत्पीड़न किया। बता दें कि इन पीड़िताओं में 14 साल तक की बच्चियां भी शामिल हैं। यह चुनाव अगले महीने होने वाला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App