भारत पाक तनाव पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दोनों देशों से आने वाली हैं अच्छी खबरें
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कमेंट किया है। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास भारत और पाकिस्तान से कुछ उचित खबरे आ रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Feb 2019 1:28 PM GMT
पिछले दो दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कमेंट किया है। ट्रंप ने कहा कि हमारे पास भारत और पाकिस्तान से कुछ उचित खबरे आ रही हैं।
आगे कहा कि वे (भारत-पाक) इस पर जा रहे हैं और हम इसमें शामिल हैं और उन्हें रोक दिया है, हमारे पास कुछ उचित खबरें हैं, उम्मीद है कि इसका अंत होने जा रहा है, जो एक लंबे दशक से चला आ रहा है।
US Pres Donald Trump: I think reasonably attractive news from Pakistan and India, they have been going at it and we have been involved and have them stop, we have some reasonably decent news,hopefully its going to be coming to an end, going on for a long time,decades and decades pic.twitter.com/7q5CrMWLsj
— ANI (@ANI) February 28, 2019
यह बात उन्होंने हनोई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ बैठक के दौरान कही। बता दें कि अमेरिका समेत कई देशों ने जैश पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूएन में प्रस्ताव दे दिया है।
पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें कहा गया है कि वैश्विक आतंकवादी की सूची में नाम आने से मसूद पर वैश्विक यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story