डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में जल्द ही करा सकते है तीसरा विश्वयुद्ध!
ईरान परमाणु करार और कर सुधारों को पारित कराने के लिये कॉर्कर का वोट बहुत अहम है।

अमेरिका के एक रिपब्लिकन सांसद ने चेतावनी दी है कि दूसरे देशों के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियां अमेरिका को तीसरे विश्वयुद्ध की राह पर ले जा सकती है।
सांसद बॉब कॉर्कर ने अपनी ही पार्टी के मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए रविवार को कहा कि अपने दफ्तर को ‘रियेलिटी शो’ की तरह चला रहे हैं।
बॉब कॉर्कर विदेशी संबंध पर सीनेट की शक्तिशाली समिति के अध्यक्ष हैं। बॉब ने कहा कि पूर्व सहयोगियों के बीच सार्वजनिक झगड़े से ट्रंप का विधायी एजेंडा भी प्रभावित हो सकता है।
क्योंकि ईरान परमाणु करार और कर सुधारों को पारित कराने के लिये कॉर्कर का वोट बहुत अहम है।
कॉर्कर ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा, ‘‘इससे मुझे चिंता होती है। उनसे किसी को भी चिंता होनी चाहिए जो हमारे देश के बारे में सोचता है।’’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App