अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच बातचीत से पहले ट्रंप ने दिया बड़ा संदेश
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली ऐतिहासिक वार्ता की जबरदस्त सफलता का पूर्वानुमान लगाया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाली ऐतिहासिक वार्ता की जबरदस्त सफलता का पूर्वानुमान लगाया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह टिप्पणी करने से पहले ही बताया था कि उन्हें इस सम्मेलन के संबंध में चीन और जापान के नेताओं से प्रोत्साहन मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी बोले, पत्नी के आरोपों की हो जांच
उत्तर कोरिया के साथ वार्ता की घोषणा अचानक इस सप्ताह हुई है। पेनसिलवेनिया में आयोजित एक रैली में अपने मरीन वन हेलीकॉप्टर से रवानगी से पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से बात की।
उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि उत्तर कोरिया बहुत अच्छा करने जा रहा है। मैं मानता हूं कि इसमें शानदार सफलता मिलेगी। हमें काफी समर्थन मिला है।
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के इस बीच मिसाइल नहीं दागने और नि:शस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने का वादा अच्छा है।
यह भी पढ़ें- सिंगापुर में राहुल ने खोला गांधी परिवार को लेकर बड़ा राज, हमने हत्यारों को माफ किया
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि चीन के राष्ट्रपति शी चीनफिंग ने इस मामले में कूटनीतिक विकल्प अपनाने पर उनकी तारीफ की और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे उत्तर कोरिया के साथ होने वाली बातचीत के लिए बेहद 'उत्साहित' हैं। (एएफपी)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App