रामनवमी के दौरान हथियारों के प्रदर्शन की मत दीजिए अनुमति: CM ममता बनर्जी

रामनवमी के दौरान हथियारों के प्रदर्शन की मत दीजिए अनुमति: CM ममता बनर्जी
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को किसी भी संगठन को रामनवमी के दौरान शस्त्रों के प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देने का आज निर्देश दिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को किसी भी संगठन को रामनवमी के दौरान शस्त्रों के प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देने का आज निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने यहां लोक समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें- 2019 का चुनाव जीतना मोदी सरकार के लिए 'मुश्किल', नहीं समझते हैं 'धर्म' का मतलब: राहुल गांधी

ममता ने कहा कि मुझे मालूम है कि हावड़ा और आसनसोल के कुछ संगठन ही पारंपरिक रूप से शस्त्रों के साथ रामनवमी का जुलूस निकालते हैं। जो एक दशक से भी अधिक समय से रामनवमी मनाते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भाजपा की 'बी टीम' है देवगौड़ा की पार्टी: राहुल गांधी

उन्हें शस्त्र के साथ जुलूस निकालने की विशेष इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इस तरह के जुलूस निकालने की अनुमति दीजिए जो पहली बार ऐसा कर रहे हैं। हम रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने के खिलाफ नहीं है लेकिन ऐसा शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story