- जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान जैश का आतंकी ढेर
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण हुआ कम, लोधी रोड में 217 रिकॉर्ड हुआ AQI
- भारत ने अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण
- Breaking: गोवा में MiG-29K फाइटर एयरक्राफ्ट क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
- महाराष्ट्र: राफेल पर राहुल गांधी से माफी मांगने को लेकर मुंबई में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
- Ayodhya Verdict Live: 15 दिनों के अंदर होगी सुन्नी बोर्ड की बैठक, रामलला के मुख्य पुजारी के घर की सुरक्षा बढ़ी
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, जानें आज कितना है AQI
- भीमा कोरेगांव विवाद: पुणे कोर्ट से सभी आरोपियों को दिया बड़ा झटका, जमानत याचिका की खारिज
- महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर शिवसेना नेता ने लगाए पोस्टर, लिखा- 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री'
- Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, AQI में आई थोड़ी सी गिरावट
दिल्ली में आतिशबाजी से 24 गुना बढ़ा प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक
दिवाली की शाम करीब सात बजे प्रदूषण 2.5 पीएम और पीएम 10 की मात्रा हवा में तेजी से बढ़ गया।

दिवाली पर पटाखों की ब्रिकी पर रोक के बावजूद आतिशबाजी से दिल्ली एनसीआर में 24 गुना तक प्रदूषण बढ़ गया है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक, बीती शाम करीब सात बजे प्रदूषण 2.5 पीएम और पीएम 10 की मात्रा हवा में तेजी से बढ़ गया।
बता दें कि दिल्ली में जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे धुंध छा गई है। दिल्ली के कुछ इलाकों में तो जहरीली हवा पूरी तरह से छाई हुई है।
Visuals of #smog from #Delhi's Vijay Chowk pic.twitter.com/5d7S1ZViP7
— ANI (@ANI) October 20, 2017
दिल्ली आर के पुरम के निगरानी स्टेशन ने रात करीब 11 बजे पीएम 2.5 का स्तर 878 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 1,179 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर था।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदूषक ने 24 घंटे के दौरान सुरक्षा की सीमा का 10 गुणा तक उल्लंघन किया। वहीं पिछले साल की बात करें तो दिवाली के दौरान दिल्ली एनसीआर में पटाखों की वजह से प्रदूषण 45 फीसदी तक बढ़ गया था।
बढ़े हुए स्तर से सांस और प्रदूषण से होने वाली बीमारियों में इजाफा होने की संभावना और अधिक रहती है।
हर बार प्रदूषण को मापने के लिए सस्पेंडिड पार्टिकुलेट मैटर (एसपीएम यानी कण रूप में), रेसपाइरेबल सस्पेंडिड पार्टिकुलस मैटर (आरएसपीएम यानी घुलनशील), नाइट्रोजन डाई आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड की मात्रा की माप की जाती है।
जिससे पता चलता है कि प्रदेश या शहर में एयर क्वालिटी क्या है और कैसी चल रही है।