अब नोटबंदी के चलते भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी ''टेंशन''
पाकिस्तान उच्चायोग का आरोप है कि नोटबंदी के बाद उन पर ‘विशेष पाबंदी’ लगा दी गई हैं

X
haribhoomi.comCreated On: 3 Dec 2016 12:00 AM GMT
इस्लामाबाद. नोटबंदी की वजह से सिर्फ भारत ही नहीं अब पाकिस्तान भी परेशान है। मामला इतना बढ़ गया है कि दोनों देशों के बीच इसको लेकर तनाव का माहौल बन गया है। दरअसल, नई दिल्ली में पाक उच्चायोग के डिप्लोमैट्स ने भारतीय बैंक से डॉलर में मिलने वाली उनकी सैलरी अटक गई है। सूत्रों के मुताबिक भारत में नोटबंदी के कारण डॉलर की मांग में जबरदस्त उछाल आया है जिसके बाद बैंकों के पास डॉलर की कमी हो गई है।
इस पर पाकिस्तान उच्चायोग के कुछ सीनियर राजनयिकों का कहना है कि भारत सरकार द्वारा नोटबंदी के बाद उनपर कुछ पाबंदी लगा दी हैं जिनसे वह खुश नहीं हैं। कुछ राजनयिकों ने तो सैलरी निकालने से ही मना कर दिया है और सभी नए नियमों को वापस लेने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय को लिख भी दिया है।
पाकिस्तान उच्चायोग का आरोप है कि नोटबंदी के बाद उन पर ‘विशेष पाबंदी’ लगा दी गई हैं। बताया गया कि उन्हें उसी बैंक से डॉलर एक्सचेंज करवाने ले लिए कहा जा रहा है जिसमें उनका खाता है। इसके अलावा उन्हें एक फॉर्म अलग से भरने को लिए भी दिया जाएगा जिसमें उन्हें अपने खर्चे का हिसाब देना होगा। अधिकारियों का कहना है कि उनकी नाराजगी की वजह यह है कि बाहर डॉलर काफी कम रेट में एक्सचेंज हो जाता है लेकिन बैंक उसके काफी ज्यादा चार्ज ले रहा है।
पाकिस्तान ने अब धमकी देनी शुरू कर दी है कि अगर बैंक ने अपने नियमों में बदलाव नहीं किए तो फिर इस्लामाबाद में रह रहे भारतीय राजनियकों के साथ भी ऐसा ही सुलूक किया जाएगा। पाकिस्तान की तरफ से भारत के विदेश मंत्रालय को मिली शिकायत में कहा गया है कि उन्हें खास तौर पर निशाना बनाकर ऐसा किया जा रहा और बाकी किसी उच्चायोग के साथ ऐसा नहीं किया गया है।
पाकिस्तान ने यह भी कहा कि उसने भारतीय सरकार के नोटबंदी के कदम का भरपूर समर्थन किया था बावजूद इसके उनके साथ ऐसा ‘भेदभाव’ हो रहा है। वहीं भारत के सीनियर अधिकारियों ने साफ किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोई खास रणनीति बनाकर ऐसा नहीं किया गया है।
यह मुद्दा ऐसा वक्त में सामने आया है जब दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव लगातर बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज भी शनिवार शाम यानी 3 दिसंबर को भारत आने वाले हैं। वह अमृतसर में हर्ट एशिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story