अमेरिकी कांग्रेस: डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी ने दिया अब तक का सबसे लंबा भाषण
अगले महीने 78 साल की होने जा रही कैलिफोर्निया की जानी मानी डेमोक्रेटिक सांसद सुबह 10.04 मिनट पर सदन पहुंची और भाषण देना शुरू किया।

अमेरिका सदन में वरिष्ठ डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी ने कम से कम 108 साल पुराने इतिहास को तोड़ते हुये गैर-दस्तावेजी युवा प्रवासियों को स्वदेश भेजने के बचाव में आठ घंटे से भी ज्यादा लंबा भाषण दिया।
अगले महीने 78 साल की होने जा रही कैलिफोर्निया की जानी मानी डेमोक्रेटिक सांसद सुबह 10.04 मिनट पर सदन पहुंची और भाषण देना शुरू किया। सांसद ने बोलना शुरू किया और इसके बाद वह लगातार बोलती रहीं।
इतनी देर में सिर्फ पानी पीया
एक सहयोगी के अनुसार उन्होंने आठ घंटे और सात मिनट तक भाषण दिया और उनका संबोधन शाम छह बज कर 11 मिनट पर समाप्त हुआ।
उनके एक सहयोगी के मुताबिक, भाषण के दौरान वह चार इंच की सैंडल पहनी हुयी थी और खड़ी होकर भाषण दे रही थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ पानी पीया।
नैन्सी बोलीं- मुझे खुद आश्चर्य
यह अल्पसंख्यक नेता और सदन की पूर्व अध्यक्ष के दृढ़ निश्चय का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन है।
एक क्लर्क से मिले संदेश को जोर से पढ़ते हुये पेलोसी ने कहा, 'मुझे सदन हाउस के एक इतिहासकार से अभी एक संदेश मिला है जिसमें पुष्टि की गयी है कि मैंने कम से कम 1909 के बाद से सदन में सबसे लंबा भाषण का रिकार्ड बनाया है। 'उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात से काफी आश्चर्य हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App