अटल की विदाई : बीजेपी मुख्यालय में होगा अंतिम दर्शन, इन रास्तों पर जाने से बचें
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम विदाई को लिए बीजेपी ने ही नहीं दिल्ली पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। अंतिम यात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Aug 2018 10:14 AM GMT Last Updated On: 17 Aug 2018 10:14 AM GMT
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम विदाई को लिए बीजेपी ने ही नहीं दिल्ली पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। अंतिम यात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है।
पुलिस ने अडवाइजरी जारी करते हुए रोड मैप तैयार किया है। जहां से आम लोगों को जाने के लिए मना किया गया है। पुलिस ने सेंट्रल दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी मार्गों जैसे कृष्णा मेनन मार्ग, अकबर रोड, जनपथ, इंडिया गेट को सुबह 8 बजे से बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये सभी नेता, थोड़ी देर में बीजेपी मुख्यालय पहुंचेगा पार्थिव शव
अंतिम यात्रा के दौरान ये रास्ते बंद रहेंगे
बता दें कि दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मानसिंह रोड, शाहजहां रोड से तिलक मार्ग, अशोक रोड से राजघाट जाने वाले सभी मार्गों को बंद किया गया है। इसके अलावा आप बाहरी रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें रिंग रोड कश्मीरी गेट, यमुना-पुश्ता रोड, जीटी रोड आदि शामिल है।
बीती शाम दिल्ली एक एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। इस मौके पर पीएम मोदी से लेकर उप राष्ट्रपति तक श्रद्धांजलि दी। आज बीजेपी मुख्यालय से लेकर राजघाट के बीच अंतिम यात्रा शुरू होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story